इजराइल ने 89 नाकाबिल-ए-शिनाख्त फिलिस्तीनीयों की लाशें ग़ज़ा भेज दीं
ग़ज़ा। 7 अगस्त
ग़ैर-मुल्की मीडिया के मुताबिक इन लाशों की खान युनूस शहर में सामूहिक क़ब्र में दफ़न कर दी गई, सोमवार को इन लाशों को करम अबू सालिम बॉर्डर के ज़रिए भेजा गया था।
इस मौके पर लापता लोगों के परिजनों की बड़ी तादाद भी वहां मौजूद थी जो अपने प्यारे लोगों के बारे में जानने के लिए बेकरार थी।
ग़ैर-मुल्की मीडिया के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये लाशें इजरायली फोर्सेज के हाथों हिरासत में लिए गए लोगों की थीं या फिर अतीत में इजरायली फोर्सेज द्वारा की गई क़ब्रों की बेअदबी की यह अवशेष थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी मालूम नहीं हो सका है कि इन लाशों को कहाँ रखा गया था।
ग़ैर-मुल्की मीडिया के मुताबिक फिलिस्तीन की इस्लामी प्रतिरोधी संगठन हमास ने एक बयान में इजराइल की ओर से नामालूम लाशों की आपूर्ति की निंदा की है।
हमास ने अपने बयान में कहा है कि इससे शहीदों और लापता लोगों के परिजनों की परेशानियों में इज़ाफा होता है जो अपने अपहृत बच्चों के बारे में जानने या उनकी दफ़न की कोशिश कर रहे हैं।
ग़ैर-मुल्की मीडिया के मुताबिक 7 अक्टूबर से जारी इजरायली आक्रामकता के नतीजे में शहीद फिलिस्तीनियों की तादाद 39 हजार 600 से बढ़ चुकी है।