Sports
पेरिस ओलंपिक्स; ताजिक खिलाड़ी का इसराइली हरीफ़ से हाथ मिलाने से इंकार
पेरिस । 2 अगस्त
निहत्ते फ़लस्तीनीयों पर इसराइली वहशत व बर्बरियत के ख़िलाफ़ एहतिजाज की मिसाले खेल के मैदानों में भी देखने में आ रही हैं। इस सिलसिले में ताज़ा मिसाल पेरिस ओलंपिक्स जूडो के मुक़ाबले के दौरान देखने में आई।
पेरिस में जारी ओलंपिक्स के दौरान जूडो के मुक़ाबले में ताजिकिस्तान के खिलाड़ी ने इसराइली हरीफ़ से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया।
आलमी ज़राए अबलाग़ की रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजिकिस्तान के जूडो के खिलाड़ी नूरअली इमूमाली का इसराइली हरीफ़ तोहरबुतबल से मुक़ाबला था।
मुक़ाबले के इख़तिताम पर रिवायती तौर पर खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं मगर ताजिक खिलाड़ी ने इसराइली हरीफ़ से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया और शहादत की उंगली बुलंद करते हुए ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाया।