India
बिहार के जहानाबाद की सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 8 लोग हताहत
जहानाबाद – 12 अगस्त
बिहार के ज़िले जहानाबाद की एक मंदिर में रविवार की रात देर से भगदड़ का वाक़िया पेश आया जिस में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। इंतजामिया ने 7 लोगों के हताहत होने की तसदीक की है हालांकि ज़राए के मुताबिक इस वाक़िये में 8 लोग हताहत हुए हैं। तफसीलात के मुताबिक भगदड़ के बाद 3 महिलाओं समेत 7 लोग कुचले जाने से हताहत हो गए।
सूचनाओं के मुताबिक भगदड़ उस वक्त हुई जब भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए ताक़त का इस्तेमाल किया गया। भगदड़ के वाक़िये में कम से कम 35 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में तिब्बी इमदाद दी जा रही है।
वहीं इंतजामिया ने भगदड़ के वाक़िये में किसी किस्म की गफलत की तसदीक की है। 12 अगस्त को सावन का चौथा रविवार है इसलिए जहानाबाद में रविवार की रात बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों का हुजूम था।