India
भारतीय क्लासिकी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति चल बसीं
मुंबई – 3 अगस्त
भारतीय क्लासिकी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति 84 वर्ष की उम्र में चल बसीं।
भारतीय मीडिया के अनुसार, यामिनी कृष्णमूर्ति के मैनेजर और सचिव गणेश ने मीडिया को बताया कि यामिनी कृष्णमूर्ति लंबे समय से बीमार थीं और 7 महीने से अस्पताल में इलाजरत थीं।
गणेश का कहना है कि यामिनी कृष्णमूर्ति की अंतिम रस्में कब अदा की जाएंगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ।
यामिनी कृष्णमूर्ति को पद्म विभूषण और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया।