Muslim WorldPalestine
यहीया सन्नूर हामास के नए सरबराह मुन्तख़िब
ग़ज़ा। 7 अगस्त
हामास ने इस्माईल हनिया की शहादत के बाद मंगल को यहीया सन्नूर को अपने नए सियासी ब्योरो के सरबराह के तौर पर मुन्तख़िब किया है।
ज़राए इब्लाग के मुताबिक हामास ने एक मुक़्तसर बयान में कहा है कि ‘‘इस्लामी मुज़ाहिमती तहरीक हामास ऐलान करती है कि कमांडर यहीया सन्नूर को तहरीक के सियासी ब्योरो का सरबराह मुन्तख़िब किया गया है। शहीद कमांडर इस्माईल हनिया के जानशीन के तौर पर अल्लाह तआला उनकी हिफाज़त फरमाए।’’
यहीया सन्नूर ’जो अक्टूबर 1962 में पैदा हुए’ अपनी ज़िंदगी का ज़्यादा तर हिस्सा इसराइली जेलों में गुज़ारा है। 1988 में तीसरी बार गिरफ़्तारी के बाद उन्हें चार बार उम्र क़ैद की सज़ाएँ सुनाई गई थीं।
ताहम 2011 में हामास की क़ैद में मौजूद इसराइली फौजी के बदले यहीया सन्नूर की पाँच साल बाद रिहाई अमल में आई।