शाहीन आफ़रीदी का बेटा नाना के घर पहुंच गया, वीडियो वायरल (वीडियो)
कराची – 27 अगस्त
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर शाहीन शाह आफ़रीदी का नवजात बेटा आलियार अपने नाना, पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर ऑलराउंडर शाहिद खान आफ़रीदी के घर पहुंच गया।
बूम बूम आफ़रीदी की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में वह अपने नवासे को गोद में लेकर घर में दाखिल होते दिखाई दिए। इस मौके पर घर को खास तौर पर सजाया गया था, नन्ही ख़ाला ने अपने भांजे का स्वागत किया।
शाहिद आफ़रीदी ने अपने नवजात नवासे के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए दुआ की कि अल्लाह बच्चे को सही रास्ते पर चलाए।
गौरतलब है कि पिछले दिन 47 वर्षीय शाहिद खान आफ़रीदी ने खुद को दुनिया का सबसे कम उम्र का क्रिकेटर नाना बनने पर बधाई देने वालों का धन्यवाद किया था।
शाहिद आफ़रीदी 1 मार्च 1977 को पैदा हुए थे। 6 अप्रैल 2000 को पैदा हुए 24 वर्षीय शाहीन आफ़रीदी और इंशा आफ़रीदी 3 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे।