India
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी
नई दिल्ली – 9 अगस्त
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की सुबह जमानत दे दी। अब वह लगभग 18 महीने बाद जेल से रिहा होंगे। पहले उन्हें सीबीआई ने कथित शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। दो हफ्ते से भी कम समय के बाद उन्हें इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गिरफ्तार किया था। अब उन्हें दोनों ही मामलों में जमानत दे दी गई है।
मनीष सिसोदिया की जमानत को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘वे अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रह सकते और वे मामले की तेजी से सुनवाई के हकदार हैं।’